बस्ती। जिला कारागार बस्ती में निरीक्षण के दौरान अक्सर आपत्तिजनक चीजें मिलती रहती हैं। जबकि जेल जाने वाला अभियुक्त या उससे मिलने वाले जेल में एक सूई भी लेकर नही जा सकते हैं। ऐसे में बैरक में आपत्तिजनक चीजों का मिलने का मतलब कि अंदरूनी सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। जिला कारागार के बैरक संख्या 9ए की तलाशी के दौरान 1 सैमसंग मोबाइल एवं बोडाफोन की सिम बरामद होना जेल प्रशासन पर गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है।
इसका मतलब साफ है कि जेल में बंद कैदी अपने चहेतों से बातचीत करते हैं। सूत्रों की माने तो चंद पैसों की लालच में यहां तैनात सुरक्षाकर्मी अपना इमान बेंच देते हैं। यही कारण है कि जेलों में बंद पेशेवर अपराधी जेल के अंदर से ही अपने गैंग का बखूबी संचालन कर लेता है। ताजा मामला बस्ती जेल का है। जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी की तहरीर पर अज्ञात बंदी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई रविन्द्रनाथ शर्मा मामले की विवेचना कर रहे हैं। आपको बता दें इससे पहले भी एक अभियुक्त की चप्पल से मोबाइल बरामद हुई थी।
बस्ती जेल के बैरक में मिला मोबाईल, जेल प्रशासन में हड़कम्प