बस्ती 10 मार्च, अन्नपूर्णा रसोई के नेतृत्व में त्रिदेव मंदिर करूआ बाबा चैक पुरानी बस्ती द्वारा भगवान शंकर तथा माता पार्वती की बारात आज सांय 5.00 बजे दक्षिण दरवाजा से उठकर मंगल बाजार होते हुए करूआ बाबा नई बाजार से सुर्तीहट्टा स्टेशन होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पर पहुंचेगी।
भव्य शिव बारात को लेकर तैयारियां पूरी
• RAGHVENDRA PRASAD MISHRA

