बस्ती। 19 जनवरी। बस्ती जनपद में करोड़ों का सड़क घोटाला सामने आया है। यह घोटाला सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई एक जांच कमेंटी की रिपोर्ट में सामने आया है। बताया गया कि बस्ती और देवरिया के 20 अधिकारियों पर घोटाला करने का आरोप है।मिली जानकारी के अनुसार 200 से ज्यादा सड़कों के घोटाले का दावा किया गया है। बताया गया कि घोटाला कम से कम 50 करोड़ रुपए का हो सकता है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में है कि इस घोटाले में बिना काम कराये 6 करोड़ रुपये का भुगतान निकाल लिया। जबकि सड़कों के सुंदरीकरण के नाम पर मद बदल दिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार इस घोटाले में 16 जूनियर इंजीनियर, दो सहायक अभियंता, तत्कालीन अधिशासी अभियंता आलोक रमन और अकाउंटेंट पर कार्रवाई हो सकती है। इन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। मिली जानाकारी के अनुसार दोनों जिले में PWD के अफसर और कर्मचारियों ने बिना सड़क बनवाए, कागजों पर निर्माण दिखा का करोड़ों रूपये गमन कर दिया।
बस्ती में करोड़ों का सड़क घोटाला, सीएम योगी आदित्यनाथ को कमिटी ने सौंपी रिपोर्ट