बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर निकली जागरूकता रैली

बस्ती।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढाओं जिला प्रोवेशन विभाग जागरूकता सप्ताह मना रहा है।अभियान को लेकर मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज से लेकर बेगम खैर इंटर कॉलेज तक जागरूकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली को अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस दौरान  उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रकाश शुक्ल,उप मुख्य परिविक्षा अधिकारी/उप निदेशक नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ,नीलोफर उस्मानी,नीलम सिंह,गजाला नसरीन, कहकशा बेगम,अंजुमन परवीन आदि उपस्थित रहे।अभियान की जानकारी देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 20 से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे  जागरूक सप्ताह में लोगो को जागरूक किया जा रहा है