उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में हैण्डबाल महिला, पुरूष ओपेन वर्ग में क्रिकेट, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, पुरूष डबल ओपेन वर्ग तथा जूनियर बालक डब्लस एवं सिंगिल फुटवाल ओपेन वर्ग में 22 से 28 जनवरी तक स्पोट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित होगी। मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी ने शहीद सत्यावन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अन्य गणमान्य लोगोे ने भी पुष्पांजलि दिया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला, खेल संगठनों के पदाधिकारी तथा पाॅचों प्रतियोगिताओं के खिलाडी उपस्थित रहे।