बस्ती। नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोगों को गांव- गांव घर- घर जाकर जागरूक करने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नेता जितेंद्र यादव ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सल्टौआ के जिनवा सेक्टर में लोगों से घर-घर जाकर व चाय पान की दूकानों पर नागरिकता संशोधन विधेयक की जानकारी दिया और पार्टी द्वारा जारी पत्रक का वितरण किया।
सम्पर्क के दौरान जितेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकारों के साथ कोई छेडछाड नहीं करता। यह विधेयक समय की मांग है जिसे केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पारित कराया। लोग विपक्षी दलों के बहकावें में न आये। उन्होने बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री नागरिकता संशोधन विधेयक के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि ये हस्ताक्षर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे जायेंगे।
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला मंत्री चंद्रभानु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रामनिवास गिरी , रामसूरत गौड ,पवनदीप अग्रहरी ,बलवीर चौधरी ,विजय यादव, रिंकू , सुरेंद्र गिरी, राघव शुक्ला ,वीरेंद्र कुमार , चंद्रशेखर यादव, विक्रम कुमार , विनोद मौर्य ,आनंद शुक्ला ,दुर्गेश साथ ही अनेक क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।