पुरानी बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़ तीन जहरखुरान 


पुरानी बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़ तीन जहरखुरान बस्ती। वाहन चेकिंग के दौरान गोंडा जिले के तीन अभियुक्त मादक पदार्थ समेत पकड़े गए। पुरानी बस्ती पुलिस ने तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। तीनों यात्रियों को शिकार बनाते थे।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय के नेतृत्व में टीम रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के पास जांच कर रही थी। तभी एक बाइक से दिखे तीनों का रोका। तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ 189 ग्राम, 2500 रुपये, एक आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में उमेश, रामनरायन ऊर्फ मैनू निवासी हतवा तथा मनोज राना निवासी नार मोहम्मदपुर थाना जहांगीरगंज गौतमबुद्ध नगर, हाल मुकाम हतवा नवाबगंज गोंडा बताया।
अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गैंग है। विभिन्न स्टेशनों से ऐसे व्यक्ति जो बाहर नौकरी कर जब घर वापस आते हैं तो स्टेशन पर ही उनसे बातचीत कर अपने साथ चलने को सहमत कर लेते हैं। जल्द पहुंचने के चक्कर तथा सवारी नहीं मिलने की दिक्कत देखते हुए साथ चलने को तैयार हो जाते है। रास्ते में उन्हें पानी या चाय के माध्यम से नशीला पदार्थ देते हैं। बेहोश होने पर सारा सामान लेकर भाग जाते हैं। पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों का पूर्व आपराधिक इतिहास है। मनोज राना पहले भी जहरखुरानी के प्रकरण में तीन वर्ष छह माह की सजा पा चुका है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ के अलावा एसआई नरायन लाल श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र राय, कांस्टेबल गुलाब गुप्ता, रवि प्रताप सिंह, संपूर्णानंद यादव, अखिलेश यादव और शुभम कुमार शामिल रहे।