उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में बदहाल कस्तूरबा गांधी विद्यालय खुली पोल 

बस्ती ।जनपद के हरैया तहसील के परशुरामपुर विकासखंड में संचालित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का उप जिला अधिकारी हरैया प्रेम प्रकाश मीणा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया ।उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में विद्यालय में तैनात 12 शिक्षकों में से सिर्फ दो ही उपस्थित मिले व 52 छात्राएं मौजूद पाई गयी।साथ ही विद्यालय आने जाने का रास्ता अवैध कब्जे के तथा शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं पाएगी विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव देखने को मिला। कमरों में टूटी खिड़कियां व कबाड़ रखा मिला। छात्राओं के सोने के लिए समुचित व्यवस्था भी नहीं। और नही खाने की । निरीक्षण में खुली पोल  ।  बदबूदार व गन्दे विस्तर के साथ टूटी खिड़कियों के सीसे।कमरे में सामानों के रखरखाव की व्यवस्थाएं नही और ना ही कमरे की साफ सफाई की गई। वही सुरक्षा को लगाए गए अग्निशमन यंत्र भी कबाड़ में फेके हुई मिल। पूरे मामले को लेकर उप जिलाधिकारी द्वारा जिला अधिकारी को जाच रिपोर्ट बनाकर नियमानुसार कार्रवाई के लिए भेज दिया है।उप  जिलाधिकारी से बातचीत कर उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण  विद्यायल में खामियां हैं।जिसको लेकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।