आईजी ने मेला स्थल का किया निरीक्षण

बस्ती।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर  प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा भदेश्वर नाथ व कर्ण मन्दिर पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर हो रही तैयारी का निरीक्षण करने मेला स्थल पर पहुचे आई जी आशुतोष कुमार ने मंदिर परिसर का  निरीक्षण किया।महाशिवरात्रि पर  दोनों शिव मन्दिर में हजारो की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करते हैं जिसको लेकर कड़े  सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए आई जी आशुतोष कुमार ने कहा कि कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इतंजाम किये जाने के साथ जगह जगह पर सी सी कैमरे, बेरिकेटिंग  किया गया है।