बस्ती । शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस महरीखांवा के कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रोें ने सौर्य ऊर्जा, हाईड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, जल शुद्धता, प्रेशर सिस्टम, जे.सी.बी. मशीन आदि पर आधारित माडल प्रस्तुत किये।
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अयाज अहमद ने छात्रों द्वारा बनाये गये माडलों की सराहना करते हुये कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही समस्या का हल निकलेगा। छात्रों को इस दिशा में रचनात्मक सोच विकसित करनी होगी क्योंकि विज्ञान सृजन और संहार दोनों दिशा में चलता है। हमें रचनात्मक सृजन के रास्ते पर चलना होगा।
विज्ञान प्रदर्शनी में सुप्रीम विश्वास ने अपनी टीम के साथ हाईड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम, अजहर की टीम ने लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, मयंक ने जे.सी.बी. मशीन, आलोक ने प्रेशर सिस्टम, अमित ने जल शुद्धता आदि पर माडल प्रस्तुत किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में अली अरशद, निदेशक जयशंकर वर्मा, जीशान हैदर रिजवी, सौरभ सिंह, शास्वत त्रिपाठी, आसिफ खान, आफरीन, त्रिपुंजय पाण्डेय आदि ने छात्रों का हौसला बढाया।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निकलेगा समस्या का हल -अयाज अहमद