बस्ती ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संरक्षक व प्रसिद्ध व्यापारी श्याम लाल पंसारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू ने 25 फरवरी को बस्ती हाल में आयोजित बैठक में मारपीट किया ।श्याम लाल पंसारी की मानें तो नंद किशोर साहू मंच पर भाषण दे रहे थे उनकी किसी बात को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया तो वह नाराज हो गए और कुर्सी से उठकर आए और मारपीट किया पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है ।तो वहीं भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि 25 फरवरी को हुई बैठक के दौरान समस्याओं के समाधान को लेकर आपस में गर्मागर्म बहस हुई थी किन्तु उन्होने वयोवृद्ध 85 वर्षीय श्यामलाल पंसारी के प्रति कोई अभद्र टिप्पणी नहीं किया।
बताया कि श्यामलाल पंसारी प्रायः उनके प्रति अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं किन्तु बडा बुर्जुग समझकर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त किया। कहा कि परिवारों मंे भी मुद्दों को लेकर टकराव होता है किन्तु जरा सी बात पर कोई थाना पुलिस नहीं चला जाता। न जाने किसके दबाव प्रभाव में आकर श्यामलाल पंसारी ने उनके विरूद्ध एनसीआर पंजीकृत कर दिया है। वे बड़े बुर्जुग हैं और संगठन के संरक्षक हैं। मेरा व्यक्तिगत उनसे कोई द्वेष नही है। इस प्रकरण को अच्छा हो कि बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक में ही सुलझा लिया जाय। पूरे मामले को लेकर एक तरफ जहां व्यापारियों में रोष है।
वृद्ध व्यापारी नेता ने भाजपा नगर अध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप एनसीआर दर्ज