एसएलएफ की बैठक 2 को 

बस्ती । सवर्ण लिबरेशन फ्रण्ट  की बैठक 2 मार्च सोमवार को प्रेस क्लब में दिन में 11 बजे से आयोजित किया गया है। 
यह जानकारी देते हुये एसएलएफ के राष्ट्रीय संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में कानपुर के मंगता गांव में हुये सवर्णो के उत्पीड़न, पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किये जाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू किये जाने, शुल्क प्रतिपूर्ति, छात्रवृत्ति की शत प्रतिशत  सुविधा उपलब्ध कराये जाने आदि बिन्दुओं पर विचार कर संघर्ष का निर्णय लिया जायेगा।