बस्ती । अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। अमित सिंह ने बताया कि ज्ञापन लेने के साथ ही डीएम ने समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया और सभी 8 बिन्दुओं पर तत्काल प्रभाव से सम्बंधित विभागोें को पत्र जारी कराकर स्पष्टीकरण मांगा है।
डीएम को सौंपे 8 सूत्रीय ज्ञापन में ग्राम पंचायतों में आई.सी.डी.एस. आंगनवाडी निर्माण का भुगतान कराये जाने, मनरेगा पक्का वर्क का भुगतान कराने, ग्राम पंचायतोें में निजी शौचालयों के निर्माण हेतु जबरिया खाते में धन भेजे जाने पर रोक लगाने, राजनीतिक विद्वेष बस की जा रही ग्राम प्रधानों की शिकायतों का शपथ पत्र लेकर ही जांच कराये जाने, झूठी शिकायत पर सम्बंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई किये जाने, ग्राम पंचायतों के राज्य और चौदहवे वित्त से टी.डी.एस. के कारण लगी रोक को हटाये जाने, लापरवाह पंचायत सचिवों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने, विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित गौशालाओं में दाने, चारे आदि का भुगतान कराने के साथ ही रात्रि के समय सुरक्षा के लिये तैनात गार्डों का मानदेय भुगतान कराये जाने, ग्राम पंचायतों में खाद्य एवं रसद विभाग के इंसपेक्टरों द्वारा राशन कार्डो की यूनिट बिना जांच के काट दिये जाने पर रोक लगाने, घटतौली बंद करने, ग्राम पंचायतों में विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशनों में कम उम्र वाले अपात्र लोगों की जांच कराकर उन्हें सूची से बाहर किये जाने, जालसाजों द्वारा लाभार्थियों से मनमाने पैसों की वसूली पर रोक लगाये जाने आदि की मांग शामिल हैं।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल चौधरी, परमहंस शुक्ल, श्रीराम पाण्डेय, श्याम चरण शुक्ल, अनिल सिंह, माया वर्मा, छोटेलाल चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, आराधना, संजय उपाध्याय, विनोद राजभर के साथ ही अनेक ग्राम प्रधान शामिल रहे।
ग्राम प्रधानों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन