कोरोना वायरस से बचाव हेतु डा. वी.के. वर्मा ने किया निःशुल्क मास्क, पर्चों का वितरण 


बस्ती । पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के संस्थापक प्रबंधक एवं जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा, निदेशक डा. आलोक रंजन द्वारा गुरूवार को जान लेवा होते जा रहे कोरोना वायरस से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क और जागरूकता के लिये पर्चों का वितरण किया गया। 
डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक दवायें आरसेनिक एलवम, यूपेटोरियम पर्फ,  इन्फ्लू एनजिम में से कोई भी दवा 200 की मात्रा लेने से रोग होने की संभावना खत्म हो जाती है। मरीजों को चाहिये कि वे चिकित्सकों से परामर्श लेकर ही दवा का प्रयोग करें।  वितरित किये जा रहे 15 विन्दु वाले पर्चे में कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने, संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट या दो मीटर की दूरी बनाये रखने, अनावश्यक हाथ न मिलाने, बिना हाथ धोये मुंह, आंख, नाक को न छूने, मास्क का प्रयोग करने, विदेशों से आये व्यक्ति की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को देने, सार्वजनिक वाहन, बस, टेªन, टैक्सी में यात्रा न करने, भोजन पूर्ण रूप से पकाकर खाने, किसी व्यक्ति को छींक, सीने में दर्द या थकान होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करने आदि का सुझाव शामिल है। 
मास्क और पर्चा वितरण में डा. वी.के. वर्मा के साथ मुख्य रूप से डा. आर.एन. चौधरी, डा. लालजी यादव, डा. प्रेमांशी शर्मा, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, वीरेन्द्र  चौधरी, मनोज गुप्ता, अंकुर पाण्डेय, कुसुम, राजेश सिंह, राम स्वरूप, धु्रवचन्द्र, रितेश चौधरी, सोहनलाल, गोल्डी आदि ने योगदान दिया।