बस्ती। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के अगुवाई में मोदी टिफिन व खाद्य राहत सामग्री भारी मात्रा में तैयार कर जरूरतमंदों के पास पहुंचाया जा रहा है व साथ मे कंट्रोल रूम बना कर सभी लोगो की मद्दत की जा रही है।
कोरोनावायरस जैसे भारी विपदा को देखते हुए रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा व खुद लगकर जरूरतमंदों के पास राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। रुधौली विधायक ने सहायता के लिए अपने कार्यालय पर सहायता नंबर जारी किया गया है जिसका मोबाइल नंबर निम्नवत है। भानपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भानपुर जनसहयोग कार्यालय का मोबाइल नम्बर 8765955008, रामउजागीर चौधरी 9984004523, बालकृष्ण यादव 9648542727, मनोज सिंह 9161334444 और रुधौली तहसील क्षेत्र में रुधौली जनसहयोग कार्यालय का मोबाइल नम्बर 9161512146, राजू पांडेय 9984686105, चिंताहरण पांडे 9918589452, महेन्द्र सिंह 8887925637, राजकुमार चौधरी 9984174470, फूलचंद 9918869450, साथ मे साउघाट, सल्टौवा व अपने आवास पर राजेश सिंह 9453223701 साथ मे अपने मोबाइल नंबर 9838365389, जरूरत पड़ने पर मद्दत के लिए संपर्क करने की बात कही है।
मोदी टिफिन से जरूरत मन्दो की होगी मदद-संजय प्रताप जयसवाल