बस्ती18मार्च । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के सजनाखोर गांव निवासी एक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए गया था, डाक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए जैसे ही शव को छुवा तो अचानक उनके होश उड़ गए उन्हें मृत बच्चे में हलचल देखी। पोस्मार्टम कर रहे डाक्टरों नें तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी, परिजनों तुरंत बच्चे को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर डाक्टरों की टीम ने पुनः उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं और वे प्राइवेट डॉक्टर से पुनः चेक कराने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की माने तो बनकटी। लालगंज थानाक्षेत्र के सजनाखोर गांव निवासी अभय कुमार (9) पुत्र राजीव कुमार ने फांसी लगा ली । राजीव कुमार अपना परिवार लेकर महुली मार्ग स्थित बनकटी कस्बे के पश्चिम तरफ सड़क किनारे ही छप्पर के मकान में रहते हैं। मृतक की मां संगीता देवी ब्यूटीपार्लर चलाती है तो पिता फल और सब्जियां बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अभय कुमार ने अपने पिता से मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था पैसा न होने की बात कहकर पिता ने मोबाइल दिलाने से मना कर दिया और अपने काम से चले गए तो माँ भी ब्यूटीपार्लर चली गई । नाराज अभय कुमार ने घर सूना पाकर साड़ी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और मुड़ेर से झूल गया। लगभग ग्यारह बजे जब परिजन घर वापस आये तो फंदे से लटक रहे बच्चे को देख रोने चिल्लाने लगे।अचेतावस्था में ही
आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।पुुरे मामले में परिजन दोषी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
मृत छात्र पोस्टमार्टम हाउस में हुआ जिंदा मचा हड़कम्प