प्रभारी मंत्री ने पेन्ट माई सिटी  का किया शुभारम्भ

बस्ती 19 मार्च।प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र विकास मंत्री, जनपद के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह‘ मोती सिंह‘ ने पेन्ट माई सिटी  का शुभारम्भ उद्यान विभाग से किया। उन्होने कूची चलाकर दीवार पर पेन्ट भी किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इससे शहर की दीवारे साफ-सुथरी रहेंगी तथा लोगों की अच्छे संदेश भी देंगी। इस कार्य के लिए उन्होने जिला प्रशासन की तारीफ किया। 
उन्होने कहा कि इस अभियान में आम जनमानस की भागीदारी को भी सुनिश्चित करने का प्रयास करें। इस अवसर पर क्राउड फंडिंग हेतु एक ‘‘वेब साईट‘‘ लांच किया, जिसके द्वारा आम जनमानस पेन्ट माई सिटी अभियान में अपना नैतिक, सामाजिक और आर्थिक सहयोग प्रदान कर सके। उन्होने तथा सभी विधायकगण ने इसके लिए अपना आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक दयाराम चैधरी, संजय प्रताप जायसवाल, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, रवि सोनकर ने भी पेन्टिंग करके लोगों को इसके लिए प्रेरित किया।  
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चन्द्र, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, स्थानीय नागरिक तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।