राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का प्रोवेश अधिकारी ने किया निरीक्षण दिए जरूरी निर्देश

बस्ती 20 मार्च।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण (गृह) किशोर बस्ती का निरीक्षण किया गया। उन्होने संस्था अधीक्षक को निर्देश दिया कि संस्था परिसर में साफ-सफाई एवं आगन्तुको के प्रवेश पर मिलने-जुलने से बचा जाय तथा अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो हैण्डवाश, सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाया जाय, उसके बाद ही विशेष परिस्थितियों में निरूद्ध किशोरों से मिलवाया जाय।
उन्होने कहा कि संस्था में साफ-सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा प्रत्येक प्रसाधन के बाहर हैण्डवाॅस/साबुन उपलब्ध कराये। बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन/हैण्डवाॅस/सेनेटाइजर से कम से कम 30 सेकेण्ड तक उनके हाथ धुलवाये जाय, किशोरों को संस्था में बना ही भोजन दिया जाय, बाहर का भोजन प्रतिबन्धित कर दिया जाय, बच्चे अगर पेशी पर जाते है तो मास्क या रूमाल मुॅह पर बाॅधकर ही जाय। समय-समय पर बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जाय अगर किसी बच्चे को सर्दी, जुकाम जैसी बीमारी हो तो उसे अन्य बच्चों से दूरी बनाये जाय तथा किशोरो का समुचित उपचार भी