सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती 18 मार्च ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना  वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी की गम्भीरता के दृष्टिगत बचाव व रोक-थाम के उद्देश्य से माल, मल्ट्रीप्लेक्श, बिग बाजार, होटल/रेस्टोरेन्ट, हास्पिटल, सिनेमाघर, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, व्यापारिक प्रतिष्ठान, जिम, क्लब आदि की नियमित साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। 
इनके प्रबन्धको को भेजे गये पत्र में उन्होने निर्देश दिया है कि हाइपोक्लोराइड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से कराये। घरों में नमी सोखने वाली रद्दी चीजें, पुराने समाचार पत्र व धुल इक्कट्ठा करने वाली वस्तुओं को हटा दें तथा वेल्टीलेशन से हवा व धूप आने-जाने की व्यवस्था कार्यालय/घरो में किया जाय।
सिनेमा घर के समस्त कुर्सियों, खिडकी, दरवाजो तथा उनके हैण्डल आदि की नियमित साफ-सफाई कराये। सिनेमा घरों में कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव व रोक-थाम के लिए उन्होने मनोरंजन कर अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित किया है। सिनेमा घर के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिए पानी तथा सेनीटाइजर की व्यवस्था करें। 
उन्होने निर्देश दिया है कि सिनेमा घरों के दिवालों, हैण्डल, इण्टरकाम, टेलीकाम, मोबाइल तथा स्केलेटर, रेलिंग जहाॅ भी लोंगो द्वारा हाथ रखा जाता है की नियमित साफ करायी जाय। सभी दर्शको एवं स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोक-थाम की पूरी जानकारी दी जाय।   
उन्होने कहा कि खाद्य वस्तुओं की ब्रिकी करने वाले ग्लब्स पहनकर खाद्य सामाग्री बेंचंे तथा खाद्य सामग्री रखने की जगह पर विशेष साफ-सफाई रखी जाय। होटल, रेस्टोरेन्ट व व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अस्पताल अनिवार्य रूप से सेनीटाइजरयुक्त किए जाय। रेलवे व रोडवेज की बसों से परिवहन करने वाले लोगों द्वारा मास्क व सेनिटाइजर लगाकर यात्रा करने की सलाह दी जाय।
उन्होने निर्देश दिया है कि खुले में मीट, मछली, मुर्गा आदि न बेंचे। इनके ब्रिकी स्थल को हाइपोक्लोराइड व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने सुरक्षित कर दिया जाय। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को न फैलने दें। भ्रामंक सूचना फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कराने में प्रशासन का सहयोग करें।