शहीद रामपाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  1. बस्ती 5मार्च ।जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बुधिया गांव में बुधवार को देर रात शहीद जवान रामपाल वर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।गुरुवार दोपहर को शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया शहीद रामपाल वर्मा ने 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ और 3 सालों तक जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग के बाद विगत 2 वर्षों से कानपुर में नियुक्त थे।  मंगलवार को मार्ग दुर्घटना जवान की मौत हो गई थी। शहीद के  अंतिम विदाई में सेना के जवानों सहित अन्य लोग शामिल हुए।