बस्ती21अप्रैल। जिले में चौबीस घंटे के भीतर चार शवों की बरामदगी से फैली पूरे इलाके में सनसनी दुबौलिया के केवाड़ी एहतमाली में वृद्ध का शव पेड़ से लटका मिला हत्या की जताई आशंका मृतक का दोनों पैर गांठ से मुड़ा हुआ जमीन पर था टिका उठे सवाल कैसे की आत्महत्यादुबौलिया के ही नगरा बदली गांव निवासी राम अभिलाख का शव पेड़ से पाया गया लटकातीसरी घटना छावनी थाना क्षेत्र के सरवरपुर के पास सरयू नदी से महिला की लाश बरामद साक्ष्य और परिस्थितियों को देखने से रेप और हत्या किए जाने की हो रही इलाके में चर्चापैर बंधा महिला की अधनंगी लाश खुदकुशी नहीं रेप और हत्या की तरफ कर रहा इशारा चौथी घटना मुंडेरवा थाना के मोहनाखोर गांव की जहां युवक की लाश पेड़ से लटकती मिलीथानों की पुलिस अभी तक इन घटनाओं को हत्या कम आत्महत्या ज्यादा करार देने में तुलीहालांकि शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर होगी साफ हत्या है या आत्महत्या
24 घण्टो में चार शव बरामद ,सनसनी