70 वर्षीय जमाती गिरफ्तार

संतकबीरनगर16 अप्रैल। दिल्ली मरकज से आया तबलीकी जमाती 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो पिछले मरकज में शामिल हुआ था ग्राम प्रधान की  शिकायत आईजीआरएस में दी गई थी सूचना पाते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर जमाती मोहम्मद अहद को हिरासत में लेकर गांव को सील कर दिया गया इस संबंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि  जनपद में अब तक कोई कोरोना  पॉजिटिव नहीं मिला था जिसका कारण था हमारी सतर्कता , जागरूकता व बचाव लेकिन जैसे ही उक्त शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया तत्काल जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम चोराहा में पहुंचकर मरकज से आए जमाती मोहम्मद अहद को हिरासत में लेते हुए पूरे गांव को सील कर दिया गया तथा जमाती के अन्य 11 परिवार को सीएससी मुन्डेरवा में शिफ्ट कर दिया गया जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में जनपद वासियों को जागरूक व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कार्य करते रहेंगे वही दुधारा थाना अंतर्गत ग्राम चोराहा को सील करते हुए पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह की कहीं कोई बात आती है तो लोग इसे छिपाए नहीं बल्कि प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई किया जा सके किसी अप्रिय घटना से समय रहते लोगों को बचाया जा सके तथ्य छुपाने पर पुलिस ने मोहम्मद अहद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है हॉटस्पॉट सेंटर के रूप में तब्दील हुआ  गांव के अंदर वा गांव  बाहर आने जाने पर लगी पाबंदी दैनिक जरूरतों से जुड़ी सामग्रियों को घर-घर पहुंचाएगा प्रशासन गांव में केवल हमारी तरफ से चयनित 5 टीमें काम करेंगी बाकी गांव का कोई भी सदस्य बाहर या अंदर नहीं जाने पाएगा।साथ ही द्रोण कैमरे से नजर रखी जा रही है।