बस्ती। अप्रैल का महीना शिक्षण संस्थाओं, स्कूलों के लिये महत्वपूर्ण है। लॉक डाउन के कारण जहां प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ठप है, अनेक स्कूलों के परीक्षा परिणाम नहीं आ सके हैं वहीं बोर्ड परीक्षाओं की अभी कापियां तक नहीं जांची जा सकी है। कोरोना वायरस के चलते शिक्षण सत्र पूरी तरह से प्रभावित है। न्यू इकरा पब्लिक स्कूल रहमतगंज के प्रबंधक अयाज अहमद ने बताया कि शिक्षण कार्य शुरू हो इसके लिये ऑन लाइन माध्यम की तैयारी की जा रही है। छात्रों के अकादमिक नुकसान से बचने के लिए न्यू इकरा स्कूल असाइनमेंट के माध्यम से ऑनलाइन सत्र शुरू करने के लिए तैयार है। विभिन्न साइटों, प्लेटफॉर्म और ऐप के माध्यम देखे जा रहे हैं।
बताया कि इस समय के दौरान बच्चे को विभिन्न असाइनमेंट और कार्य मिलेंगे। माता-पिता से दैनिक असाइनमेंट सबमिट करने का अनुरोध किया जाता है। प्रत्येक सुबह 10 से 1 बजे तक स्कूल के सभी टीचर्स ऑनलाइन रहकर बच्चों से जुड़े रहते हैं और उनको समस्या का समाधान करते हैं एव बच्चों द्वारा वर्क पूरा करके उसे व्हाट्सएप के माध्यम से अपलोड करदिया जाता है बच्चे भी इस तरह से अध्ययन कार्य मे रूचि ले रहे हैं।