बस्ती9अप्रैल। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में एक और ब्यक्ति बढ़ जाने से आज कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 9 हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक हसनैन के परिवार के लोगों की करुणा संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है शुक्रवार को हसनैन के मामा 32 वर्ष मुख्तार तुर्कहिया निवासी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कैली अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है इससे पहले हसनैन की माँ रोशन जहां भाई साबिर अली, छोटा भाई हसन अली, चाचा अब्दुल वाहिद, चाची सारिका ,बहनोई हजरत अली ,था दोस्त सिराज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिनका इलाज चल रहा है।
हसनैन का मामा को कोरोन