बस्ती19 अप्रैल। । जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इन तीन को मिलाकर बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो चुकी है। और चार मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।शेष 14 लोगो को आजर्वेशन में कोलेन्टाइन रखा है।डिप्टी सी यम ओ डॉक्टर फकरेयार पुष्टि किया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में मोहम्मद नसीम 18, मोहम्मद वसीम 16 ,निवासी परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती तथा मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहरा निवासी अली अहमद कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं
तीनों मरीज में देवबंद सहारनपुर से बस सवार होकर 2 छात्र तथा जमोहरा आये थे। और उनको शरण देने वाले एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी कोलेन्टाइन वार्ड़ में रखा जा रहा इस तरह जनपद में अब नया हॉटस्पॉट एरिया परसा जाफ़र बन गया है।
जमात से लौट तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले