बस्ती18 अप्रैल।जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए आया कैदी आज सुबह फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला कारागार में 376 की धारा में विचाराधीन कैदी महेंद्र राजभर पुत्र संतराम कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम टगरिया राजा का रहने वाला है 2 दिन पूर्व तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसकी सुरक्षा में चार सिपाही व एक उपनिरीक्षक तैनात थे।शनिवार की सुबह मौका देख महेंद्र फरार हो गया ।इस घटना से जेल व जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है पुलिस प्रशासन उसे ढूंढने में लगा हुआ वही जेलर सन्त लाल की माने तो लापरवाही करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला चिकित्सालय से विचाराधीन कैदी फरार