कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 20, हसनैन की चाची भी संक्रमित

बस्ती। हॉटस्पॉट तुरकहिया मोहल्ले से एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। कोरोना पॉजिटिव हसनैन की मौत के बाद उसकी चाची शाहिना खातून (48) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। परिजनों ने शाहिना खातून के बारे में सूचना छिपा रखी थी।


18 अप्रैल को उसकी चाची शाहिना खातून पुलिस की पहुंच में आई थी। उसे मेडिकल कॉलेज बस्ती के रामपुर ब्लॉक में क्वारन्टीन कराया गया था। जहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहिना के थ्रोट स्वाब सैंपल को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा था। कोरोना मामलों के नोडल अधिकारी डॉ फकरेयार हुसैन ने बताया कि 20 अप्रैल की रात में आई रिपोर्ट में शाहिना खातून कोरोना वायरस से ग्रसित पाई गई है। अब उसके अन्य संपर्क वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है। बता दें कि हसनैन के चाचा व शाहिना के पति शाहिद पहले से ही मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टीन हैं।       
    
इसके साथ ही बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इनमें से हसनैन की पहले ही मौत हो चुकी है। 04 अन्य ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फिलहाल, जिले में 15 एक्टिव केस हैं। इनका इलाज मुंडेरवा सीएचसी में चल रहा है।