कोरोना पर आन लाइन निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता

बस्ती। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया द्वारा  लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक एवं लेखन कौशल विकास के लिए चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का विषय है ‘कोविड-19 एंड ऑवर कम्युनिटी हेल्पर्स’। स्कूल के प्रबंधक  अमरमणि पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निःशुल्क  है । इसमें किसी भी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक सक्रियता के लिए लिए किया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा  स्कूल के व्हाट्सऐप नम्बर 7704015990 या ईमेल आईडी इंेजपरेकचे/हउंपसण्बवउ पर अपनी प्रविष्टियां 14 अप्रैल रात 12 बजे तक भेज सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों के लिए नकद और अन्य आकर्षक ईनाम भी रखे गए हैं।    अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के अधिकृत मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।