लोगो की मदद करना अपराध नही -अकरम

बस्ती।पिछले कुछ दिनों से समाजसेवी अकरम प्रधान चर्चा का विषय बने हुए रुधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर अकरम खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। चर्चाओं की माने तो अकरम प्रधान के उतर मुंबई कुछ लोगों को बस्ती लाने, सैनिटाइजर और मास्क की सप्लाई में धांधली  सहित कोलेंटाइन होने के बाद भी इधर उधर घूमने का आरोप लगाते हुए  अकरम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की गई है। इस पूरे मामले को लेकर सफाई देते हुए अकरम ने कहा कि कुछ लोग मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं समाज सेवा मेरा धर्म है उसको करने से मुझे कोई रोक नहीं सकता। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं  जिला प्रशासन व जिला अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए घर पर ही कोलेटाइन हु। मैं कोई मैंने कोई अपराध नहीं किया लोगों की मदद करना उन्हें भोजन देना और उनकी सहायता करना कोई अपराध नहीं है जिसको  मैं सदा करता रहूंगा।