मगहर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव परिवार सहित 30 लोग क्वारंटीन

संतकबीरनगर23अप्रैल (हि जिले के  मगहर का रहने वाला युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। ऐसे में मरीज के परिवार के तीस सदस्यों को जिला अस्पताल भेजकर क्वारंटीन किया गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।
मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का रहने वाला 23 वर्षीय  सदुल्लाह 28 मार्च को देवबंद से वापस आया था। जिस बस से युवक आया था उसमें कुल 30 लोग सवार बताए गए। दो दिन पहले युवक को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराया गया था और नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
देर रात में आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। इसकी पुष्टि डीएम रवीश गुप्त ने की है। बृहस्पतिवार को डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। डीएम ने बताया कि मरीज के परिवार के सभी 30 सदस्यों को जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है, जहां सभी क्वारंटीन रहेंगे। इसके साथ ही इनका नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। वही जिला प्रशासन ने मगहर को सील करते हुए नया हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया।  जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने  हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करते हुए लोगों को घरों में रहने के  निर्देश दिए।