बस्ती22 अप्रैल ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नगर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश कर रही है। सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ट को संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नगर संजय नाथ तिवारी ने इसी थाने के अठदमा निवासी रुपेश पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
रुपेश पांडेय ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। साथ ही अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि फेसबुक से मिले साक्ष्य के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है
मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना युवक पर पड़ा भारी