बस्ती 18 अप्रैल ।जिला कारागार में विचाराधीन कैदी महेंद्र राजभर जिलाचिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था जहाँ शनिवार की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फहरार हो गया जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने क्षेत्राधिकारी सदर गिरजेश सिंह की आख्या पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है।जिसमें हेड कांस्टेबल रामखेश यादव कांस्टेबल अजय कुमार, विनोद कुमार, नंदलाल ,मनीष शर्मा शामिल है पुलिस की माने तो इन सभी लोगों को महेंद्र राजभर की निगरानी के लिए जिला हॉस्पिटल में तैनात किया गया था लेकिन वह सभी को चकमा देकर फरार हो गया। आपको बताते चलें कि महेंद्र नाबालिग से दुष्कर्म मामले मार्च से जेल में बंद हुआ था और दो दिनों से उसका जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।
पांच पुलिस कर्मी निलम्बित