समाज सेवी पर मुकदमा दर्ज

बस्ती 23 अप्रैल। बेगम खैर स्कूल के प्रबन्धक और अबुल खैर ट्रस्ट - 38 के मुतवल्ली समाज सेवी मो. अकरम के खिलाफ एक मुकदमा और दर्ज हो गया है । इसमें फेसबुक पर गलत सूचना से अफवाह फैलाने के मामले में कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज कराया गया है । कोतवाली में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक चाईंपुरवा पुरानी बस्ती निवासी गोविन्द प्रसाद उर्फ बबलू निषाद पुत्र स्व. चन्द्र भूषण ने कोतवाली बस्ती में मुअसं. 196 / 20 पर भादवि. की धारा 505 (2) के अन्तर्गत 22 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया है । दर्ज कराये गये एफआईआर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पूज्य पिताजी को श्रद्धाजलि देने के बजाय परम् पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महराज को ही श्रद्धाजलि देना, तथा योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश व देश में अफवाह फैलाकर सरकार द्वारा किये जा रहे सफल एवं सार्थक प्रयास को विफल करने एवं अशान्ति फैलाने का आरोप है । इसको लेकर समाज सेवी अकरम ने बात करने का प्रयास किया गया तो सम्पर्क नही हो सका।इसके दो दिन पूर्व ही मो. अकरम के ऊपर क्वरंटीन नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर सदर अस्पताल के आसपास घूमने फिरने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था । इनके ऊपर दवा लाने के बहाने लॉकडाउन में जिला प्रशासन से पास बनवाकर मुंबई से अपने डेढ़ दर्जन चाहने वालों को बस्ती लाने का भी आरोप है । इसीलिए प्रशासन ने इन्हें घर में क्वरंटीन रहने की हिदायत दी थी ।