संतकबीरनगर14 अप्रैल। कोरोना माहमारी को लेकर जहां पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित और लोगों को उनके घरों में रहने की अपील की गई है। वही बाहर से आये रोजगार की तलाश में कई लोग फसे हुए थे। 14 दिनों का कोरटाइन पूरा होने के बाद प्रशासन जांच कराने के बाद अब उनको अपने घरों के लिए निःशुल्क बस सेवा से रवाना किया। जिले में भी दर्जनों जिलों से फसे लोगो को मंगलवार को प्रशासन ने जांच कराकर लंच पैकेट और मास्क वितरण कर निःशुल्क बसों से उनके घर के लिए रवाना किया तो वही लोगो के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। वही अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 112 लोगो को जांच के बाद क्रोटाइन में रखा गया था। समय अवधि पूरा होने के बाद लोगो को उनके घरों के लिए जांच कराकर रवाना किया गया है।
विभिन्न जनपदों से आये हुए कामगारों को पुलिस ने क्योरोटाइन के बाद भेजा घर