बस्ती10 मई । दस साल पहले अवनीश श्रीवास्तव पत्रकार की हत्या के मामले में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने भदेश्वर नाथ के पास गिरफ्तार कर लिया है । इसके ऊपर पचीस हजार रू. का ईनाम घोषित था ।
उक्त हत्या में कोतवाली बस्ती में मुअसं. 1525 / 10 पर भादवि. की धारा 302, 201, 174 के मुकदमा दर्ज हुआ था । पकड़े गये व्यक्ति का नाम अवधनरायण उर्फ अवधशरण उर्फ गुड्डू मिश्र पुत्र परमानन्द मिश्र है, जो बरहपुर थाना कप्तानगंज बस्ती का निवासी है । इसे उस समय गिरफ्तार किया गया , जब यह बाईक सं. यूपी 51 एएस. 0932 से कहीं जा रहा था ।पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने बताया कि पत्रकार अवनीश श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव निवासी पिकौरा दत्तू राय की छब्बीस जून 2010 को रौता चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पचीस हजार रू. का ईनाम घोषित था। इस मामले में मृतक के भाई अवधेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसके ऊपर बस्ती जिले के दुबौलिया में एक, थाना कोतवाली में एक, कप्तानगंज में दो और अयोध्या में एक मुकदमा दर्ज है ।