बस्ती2 मई । जनपद में 7 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले।
ये सभी 7 मजदूर महाराष्ट्र क्षेत्र से झांसी के रास्ते सरकारी बसों में बस्ती में आए थे। सभी को हरैया के एक कॉलेज रखा गया था और इसका नमूना लेकर जाच के लिये भेजा गया था शुक्रवार की देर रात से रिपोर्ट आना शुरू हो गई है सभी को एल 1 सीएचसी मुंडेरवा में भेजा जा रहा है। और कॉलेज का सेनिटाइजेशन शुरू हो चुका है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में कुल मामले 31 (संत कबीर नगर का एक मामला सहित) जिसमे कुल 13 लोगो की छुट्टी हो चुकी है और एक की संक्रमण से मौत
वर्तमान समय मे कुल सक्रिय मामले 17 है ।जिला अधिकारी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।
7 नये कोरोना पॉजिटिव मील कुल संख्या 31