बस्ती 28 मई । जनपद के छावनी थाना अंतर्गत हाईवे पर दिल्ली से पंखा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लादकर आ रही डीसीएम में अचानक आग लगने से पूरी गाड़ी सामान सहित जलकर खाक हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक नंबर UP 51 AT 8116 दिल्ली से पंखा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लादकर बस्ती आ रही थी। विक्रमजोत के कवलपुर स्थित बजरंग ढाबे के पास वाहन में अचानक आग लग गई, ड्राइवर संजय ने तुरंत वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक डीसीएम में लदा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। थानाध्यक्ष छावनी हरि कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है।
डीसीएम में लगी भीषण आग, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक