बस्ती 20 मई ।जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव निवासी 48 वर्षीय राजमणि शुक्ल पुत्र राम बरन शुक्ल, जगदम्वा, राम लखन व अवधेश डोगी नाव से टकटकवा माझा में खेत देखने जा रहे कि करीब 12 बजे के आसपास डोगी नाव सरयू नदी के सोती में बीच धारा में पहुंचते ही डगमगा कर पलट गई। जिसमे सवार सभी डूबने लगे राजमणि उर्फ जोखू की डूवने से मौत हो गई। वही जगदम्बा, राम लखन व अवधेश आदि ने तैर कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पाकर आस पास और शुकुलपुरा गांव के लोग भारी संख्या मे पहुंच गये। जानकारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया। जिले के अधिकारी समेत दुबौलिया थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डोगी नाव नदी में डूबने से मौत