बस्ती19 मई। वैश्विक महामारी में प्रवासी मजदूरों की सेवा का आज दसवां दिन है बस्ती की सीमा घर हुआ चेक पोस्ट पर आज फिर पूरी टीम ने इस कड़ी धूप में लंच पैकेट का वितरण किया जब से प्रवासियो का आना शुरू हुआ है तभी से समाजसेवी डिंपल सिंह समाजसेवी डॉ राजवंत प्रताप सिंह की पूरी टीम के साथ लंच पैकेट वितरण किया और जो लोग रिक्शे से साइकिल से आ रहे थे उनको लंच पैकेट भी दिया रास्ते के लिए पानी भी दिया इलेक्ट्राल ओआरएस का घोल भी दिया ताकि किसी को पानी की कमी ना हो शरीर में और जरूरतमंद को नगद धनराशि दिया इस टीम में विकास सिंह अमन प्रताप सिंह अनिल यादव अंगद साहू संजय गुप्ता योगेश सिंह वीरू सिंह विजय प्रताप सिंह रंजीत चौरसिया गणेश चौरसिया अनिल यादव डीएम सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।
जरूरतमंदों में नगद व सामग्री उपलब्ध कराया समाजसेवी ने