संत कबीरनगर25 मई ।जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र के बनेथू गांव में रविवार की देर रात शोर मचाने से नाराज बाप ने ईंट से सिर पर वार कर दो मासूम बेटियों को मार डाला। घटना की सूचना पर रात 11 बजे एएसपी और एसओ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि बेलहर इलाके के बनेथू गांव निवासी 35 वर्षीय जैनुल आबदीन पुत्र मसूद अहमद का डेढ़ साल पहले पत्नी शाहिदा खातून से तलाक हो गया। जैनुल आबदीन के साथ उसकी दो बेटियां पांच वर्षीय मोसिबा खातून और ढाई वर्षीय अलसीबा खातून रहती थी।
रात 10 बजे के करीब दोनो मासूम बेटिया शोर मचा रही थी। उसी से नाराज होकर पिता जैनुल आबदीन ने ईट से सिर कूच कर दोनों बेटियों की हत्या कर दिया। पूछताछ में घटना की यही वजह आस पास के ग्रामीण बता रहे है।
एसओ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।