ज़बस्ती 21मई ।जनपद में दो दिन पहले एक साथ 50 संक्रमितों के मिलने के साथ कोरोना बम फूटा था। गुरुवार को एक बार फिर बस्ती में बड़ी संख्या कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुबह छह संक्रमितों के मिलने की सूचना आई थी तो शाम होते-होते 10 और संक्रमित बस्ती में मिल गए।
कोरोना संक्रमितों के मिलने की इस गति से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। सभी संक्रमितों की पहचान करा कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।डिप्टी सी यम ओ डॉक्टर फकरेयार बताया कुल 120 कोरोना पॉजिटिव अभी तक मिल चुके हैं। इनमें से 28 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 90 है।
सभी का इलाज एलवन अस्पताल में चल रहा है। नए मिले सभी कोरोना मरीज मुंबई, पुणे और गुजरात से बसों और ट्रकों से नौ से 15 मई के बीच बस्ती में आए थे। उन्हें अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन किया गया था। कोरोना की पुष्टि होने के बार सभी को हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया जा रहा है।