बस्ती 19 मई ।करोना महामारी के इस संकटकाल में बच्चों को घर में ही रहकर ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है ऐसे बच्चे जिनका धनाभाव अथवा अन्य किसी कारण से मोबाइल ना होने की वजह से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं ।ऐसे बच्चों के लिए श्रीमती नोहरा देवी सेवा संस्थान एवं जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल द्वारा छह अभाव ग्रस्त एवं मेधावी बच्चों को चयनित कर मोबाइल वितरण कर प्रोत्साहित किया गया ।
सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए आज तीन बच्चों दिव्यांश जैसवाल, आदित्य गौड़, सुनील कुमार सोनकर को प्रोत्साहन स्वरूप मोबाइल वितरित किया गया । शेष तीन बच्चों को कल दिनांक २० मई को मोबाइल वितरित किया जाएगा ।
इस अवसर पर जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी सिंह के साथ राकेश, राजेश, बब्बी, अजिता आदि शिक्षक उपस्थित रहे
ऑनलाइन शिक्षा के लिये विद्यालय प्रशासन ने बाँटे मोबाइल फोन