बस्ती 19 मई ।वैश्विक महामारी कोरोना के बीच प्रवासी मजदूरों की वापसी के दौरान लोगों की मदद को तमाम हाथ आगे आ रहे हैं ऐसे में मंगलवार को स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर व उनकी टीम के द्वारा बड़े वन चौराहे पर राहत सामग्री, फल, पानी ,बिस्किट ,सैनिटाइजर आदि वितरित कर लोगों की सेवा किया। इस मौके पर बातचीत करते हुए स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजीम खान ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। नर सेवा नारायण सेवा है हम सभी को प्रवासी मजदूरों की मदद करनी चाहिए। जो संभव मदद हो सभी को करना चाहिए। जरूरतमंदों की मदद को सभी को आगे आना चाहिए ।इस मौके पे स्टार होस्पिटल के ड़ाएरेक्टर डॉक्टर अजीम खान और उनकी टीम ने बस्ती हाइवे पे हज़ारों लोग। को बंटा फल पानी नस्ता एहतेशाम ,नसीम खान ,उपेंद्र मौरिया ,नदीम , राहुल , शामिम , सफ़िज्जमा , आदि लोगों ने ज़रूरत मंदों को हर तरह की मदद किया
प्रवासी श्रमिको में बांटा राहत सामग्री