सात प्रवासी श्रमिक मिलेकोरोना पाॅजिटिव , बढ़ती संख्या से आम जनता परेशान

बस्ती28 मई ।। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को  जिला प्रशासन नही रोक पा रहा है। गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई 10 की रिपोर्ट में जनपद  में सात नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन लोग निगेटिव हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी सातों प्रवासी मजदूर हैं।इसी के साथ  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है जबकि 41 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 111 है। जिनका उपचार लेवल-वन अस्पताल मुंडेरवा, संबंद्ध अस्पताल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और मेडिकल कॉलेज बस्ती के ओपेक चिकित्सालय कैली में चल रहा है। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर हैं। इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है। 21 मई को सैंपल लिया गया था। कोरोना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था। प्राप्त हुई 10 रिपोर्ट में तीन निगेटिव जबकि सात पाॅजिटिव है।