युवा समाज सेवी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सरकारी एवं निजी अस्पतालों मे बंद ओ पी डी सेवाएं चालू कराने कि किया मागं

बस्ती। इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में चौतरफा कोरोना का ऐसा कहर है कि हमारी निगाह अनेक आवश्यक बिन्दुओं से मुंह मोड़ चुकी है। सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ओ.पी.डी.सेवायें महीनों से ठप है। कोरोना मरीजों को छोड़कर अन्य मरीजों की देखभाल इस वक्त उपेक्षा का शिकार है। यही नहीं अनेक निजी अस्पतालों में भी गिनती के मरीजों का ही इलाज हो पा रहा है। ऐसे में सर्वाधिक संकट मासूम बच्चों के इलाज और नवजात शिशुओं के जीवन रक्षा का है ऐसे मे युवा समाजसेवी अजय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री से माग किया किया कि जिला अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों की ओ.पी.डी. चलवाने की कृपा करें ताकि कोरोना के अतिरिक्त और मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल सके। कोरोना के अतिरिक्त अन्य डॉक्टर की ड्यूटी ओ.पी.डी. में मरीजों को देखने के लिये  डियूटी लगाई जाए। जिससे आमजनमानस को राहत मिल सके।