*अज्ञात कारणों से युवक की अचानक हुई मौत* 

बस्ती। जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हथियांव खुर्द गांव में बुधवार की भोर के समय अज्ञात कारणों से एक युवक की मौत हो गई, जिससे गांव में दहशत फैल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुनील 25 पुत्र रामसुंदर की तबियत अचानक खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। पिता रामसुंदर के मुताबिक मंगलवार की शाम को उसे खाँसी के साथ साँस फूलने की समस्या थी, उसे हथियांव चौराहे पर एक निजी चिकित्सक के यहाँ दिखाया गया था, निजी चिकित्सक के इलाज से उसे कुछ राहत भी था कि अचानक भोर में उसकी तबियत खराब होने लगी, जब तक उसे अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती तब तक सुनील की घर पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों नें चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेंद्र नाथ को दिया और वह गांव में चिकित्सक की टीम लेकर पहुंचे। इस दौरान गाँव के डेढ़ दर्जन लोगों के स्बाव का सैंपल लिया गया। परिजनों के मुताबिक मृतक सुनील गुजरात से विगत बीस दिन पूर्व 5 वर्ष बाद गांव आया था। वह गुजरात में बढ़ईगिरी का काम करता था। वह गांव के ही राजकुमार के साथ यहां भी वह काम कर रहा था। विगत एक सप्ताह से वह गौरा रोहारी गांव में राजेश के घर पर काम कर रहा था। मौत की सूचना पर गाँव के साथ- साथ गौरा रोंहारी गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई है। मृतक पांच भाई- बहनों में दूसरे नंबर का था।