चोरों ने13 दुकानों पर किया हाथ साफ


 


बस्ती 28 जून /जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर शनिवार की रात अमोढ़ा कस्बे में चोरों ने एक के बाद एक 13 दुकानों के ताले तोड़ दिए। तीन दुकानों में सेंट्रल लॉक होने से इनमें चोर नहीं घुस सके। सभी दुकानों से नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।


रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर सनसनी फैल गयी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।दुकानदार अमित पासवान की अमोढ़ा में मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सप्ताहिक बंदी के चलते सभी दुकानें बंद थी। मोबाइल दुकानदार अमित पासवान ने बताया कि रविवार की सुबह पहुंचे तो आधा शटर खुला था और अंदर रखे सामान और कैश गायब मिले। 


कुछ सामान अमोढ़ा मदरसा के पीछे एक झोपड़ी के पास फेंका मिला। इसी तरह सुभान अली की किराने की दुकान, राशिद की कास्मेटिक की दुकान, नौसाद के मेडिकल स्टोर, जावेद की इलेक्ट्रानिक की दुकान, जमील के कापी किताब की दुकान समेत दस दुकानों से नकदी और लाखों के सामान चोर उठा ले गए। शराब की दुकान को भी चोरों ने नहीं छोड़ा इसको लेकर बातचीत करने थाना प्रभारी छावनी ने कहा कि छानबीन जारी है चोर जल्द ही पकड़े जायेगे।