घायल गैस एजेंसी प्रबंधक की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत* 

 बस्ती। जिस बाप ने सपना पाला था कि बेटे का सेहरा सजाकर दूल्हा बनाकर उसकी दुल्हन लाऊंगा, उसी पिता के द्वारा सजी अर्थी को कंधा लगाकर चिता पर मुखाग्नि देते देख घाट पर मौजूद लोगों का कलेजा फट पड़ा।


जनपद के नगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार की रात करीब आठ बजे बस्ती से घर जा रहे महादेव भारत गैस एजेंसी के प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह उर्फ विनय 28 पुत्र रामकेश सिंह निवासी नकटीदेई बुजुर्ग, थाना कप्तानगंज व बाइक पर पीछे बैठे करुणेश तिवारी 45 पुत्र ठाकुर प्रसाद तिवारी निवासी रतासी, थाना कप्तानगंज की बाइक सड़क पर खड़े ट्राले से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ पर अविनाश की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।यहाँ पर इलाज के दौरान बुधवार को करीब नौ बजे अविनाश की मौत हो गई। मौत की सूचना पर माँ सुशीला देवी, पिता रामकेश सिंह व बड़े भाई विवेक सिंह सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।


घरवालों के मुताबिक मृतक अविनाश की मंगनी हो चुकी थी और विगत चार मई को विवाह की तिथि निर्धारित थी।लाकडाउन लगने की वजह से विवाह की तिथि टाल दी गई थी।