बस्ती 7 जून मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद का दौरा किया। जिला प्रसाशन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खासा सतर्क था। रविवार सुबह शहर में सख्ती नजर आई। कई जगह पुलिस बेरियर पर लोगों को रोक कर पूछताछ करती रही। पुलिस लाइन में सीएम को कोरोना की रोकथाम की समीक्षा करनी थी।
मुख्यमंत्री योगी के आने की कार्यक्रम आते ही पुलिस ने शनिवार को सख्ती की। सड़क पर जगह पर रविवार की सुबह पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दिया था।
मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर में देर रात तक तैयारियां चल रही थीं। रविवार दोपहर 12 बजे में उन्हें आना था। लेकिन दोपहर डेढ़ बजे पुलिस लाईन में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लेंड हुआ। हेलीकॉप्टर लेंड होते ही पुलिस लाइन के सभागार में गए और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। और अधिकारियों से भी जनपद के ज्याजा लिया। ज्याजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का निरक्षण लेने निकल पड़े और लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर जिला अस्पताल में पहुच कर इमरजेंसी वार्ड का ज्याजा लिया इसके बाद क्षेत्रीय निदान केंद्र में लगे कोरोना टेस्ट मशीन ट्रेनेट मशीन का उद्घाटन किया और जायजा लिया और वहां से अपने गाड़ी में बैठ कर पुलिस लाइन के लिए निकल पड़े पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और गोरखपुर जनपद के लिए निकल गए।