बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत खरथुआ गांव में निर्माणाधीन मकान में बुधवार को शिवबहादुर 30 पुत्र रामकरन का शव छत की कुंडी के सहारे रस्सी से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक युवक सुबह शौच करने के बहाने घर से निकला था, काफी देर ढूंढने के बाद उसका शव निर्माणाधीन मकान के पिछले हिस्से में मिला। मृतक शिवबहादुर का विवाह 3 वर्ष पूर्व सीमावर्ती जनपद गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शीला के साथ हुआ था। विवाह के कुछ माह बाद ही दोनों में मनमुटाव हो गया और फासला इतना बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई, जिसके चलते युवक तनाव में रहता था। मृतक शिव बहादुर पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था।
निर्माणाधीन मकान में युवक का लटकता मिला शव